रतलाम

दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की जामड़ में डूबने से मौत

सावलिया रुंडी के पास से गुजर रही नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

less than 1 minute read
Jul 31, 2024

रतलाम.
बारिश के दिनों में बरसाती नाले और नदियों में पानी आने से लोग इनमें नहाने और मौज मस्ती करने चले जाते हैं। यही मौज मस्ती इन पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही मामला सावलिया रुंडी के आसपास की पैराडाइज वैली से गुजर रही जामड़ नदी में सामने आया है। दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गंगासागर कॉलोनी निवासी युवक की बुधवार को डूबने से मौत हो गई।


डीडीनगर टीआई रवींद्र दंडोतिया ने बताया मृतक रियाज पिता जाकीर खान (21) निवासी गंगासागर कॉलोनी है। यह अपने पांच-सात दोस्तों के साथ पैराडाइज वैली तरफ पिकनिक मनाने गया था। सांवलिया रुंडी के यहां जामण नदी में सभी दोस्त नहाने लगे। नहाने के दौरान रियाज गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसके दोस्त तौसिफ निवासी पीएंडटी कॉलोनी ने सूचना दी कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। मृतक रियाज की जिंस और बनियान में बॉडी मिली है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज में शव रख दिया।

Updated on:
31 Jul 2024 10:22 pm
Published on:
31 Jul 2024 10:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर