रतलाम

MP Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, ये किया तो माना जाएगा नकल

MP Board Exam 2025 : 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी। परीक्षा में नकल रोकने को भी उचित बंदोबस्त किए गए हैं।

2 min read
Jan 29, 2025
MP News (फोटो सोर्स : AI जेनरेटेड)

MP Board Exam 2025 : रतलाम जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी। परीक्षा में नकल रोकने को भी उचित बंदोबस्त किए गए हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी बच्चों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा(MP Board Exam 2025) अगले माह से शुरू हो रही है। इस बार भी पिछली बार की तरह ही परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को मुय उत्तर पुस्तिका में ही पूरा प्रश्न पत्र हल करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी।अभी तक 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के मुय पृष्ठ पर बार कोड भी लगा रहेगा, जिससे इसके हेरफेर की संभावना नहीं रहेगी। विद्यार्थी को विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कडे़ निर्देश बोर्ड की तरफ से मिले है।

तो माना जाएगा नकल

● बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि सिलाई खुली हुई उत्तर पुस्तिका को नकल प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। बैठक में परीक्षा संबंधी जरूरी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।

● नकल पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थाना से निकालने और वितरित करने में कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

● अगर उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज की पाई गई तो ऐसी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, बल्कि नकल का केस दर्ज होगा।

● परीक्षा के दौरान इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी होने पर किसी भी विद्यार्थी को वितरित न की जाए।

कई स्तर पर जारी तैयारी

MP Board Exam 2025
Published on:
29 Jan 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर