BJP leader of MP- बड़े बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री को वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया।
BJP leader of MP - एमपी के बड़े बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री को वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया। फेसबुक पर रजिस्टर्ड नंबर पर किसी अनजाने नंबर से ये मैसेज आया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
रतलाम में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को वाट्सएप पर किसी ने घर से निकलने पर जान चली जाने की धमकी दी। इसके बाद परिवार में हडक़ंप मच गया। तुरंत ही परिजनों ने माणकचौक थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
हिम्मत कोठारी के पुत्र संजय कोठारी उर्फ पप्पू ने माणकचौक थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिता हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर जो नंबर है उस नंबर पर किसी ने शाम 5.29 पर वाट्सएप किया और धमकी दी। मैसेज में कहा कि घर से बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उसका स्क्रीन शाट लिया और माणकचौक थाने में दिया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया मोबाइल नंबरधारी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।