Indian Railway: यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए indian railway ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।
Indian Railway: मध्यप्रदेश में रक्षा बंधन के त्यौहार पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। ये सभी 22 ट्रेनें रतलाम मंडल से होकर गुजरती हैं। अतिरिक्त कोच लगाने से इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म रिजर्वेशन मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। जिन 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे उनमें इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस भी शामिल हैं।