RCL- 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को खतम इलेवन की टीम ने शैरानी किंग्स का सफर खत्म कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
RCL 2025: स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से नेहरु स्टेडियम में खेली जा रही आरसीएल - 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को खतम इलेवन की टीम ने शैरानी किंग्स का सफर खत्म कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
प्रतियोगिता के तेरहवें दिन भी रोमांचक मैच हुए। समिति के विकास कोठारी, अशोक चौटाला, देवशंकर पांडे और जनरैल सिंह ने बताया कि मैच के अतिथि सीनियर डीओएम अजय ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, जिला लोकसेवा अधिकारी अंकित बघेल, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, कौशल किशोर द्विवेदी, सर्व ब्राह्मण समाज के शैलेंद्र तिवारी, नरेंद्र जोशी, परशुराम युवा मंच के स्नेहिल उपाध्याय, अशोक जैन लाला, प्रकाश सांवरिया, निमिष व्यास, सुभाष कुमावत, डीपीसी धर्मेंद्र सिंह हाडा, स्पोट्र्स अधिकारी महेन्द्र सोलंकी, दीपेंद्र ठाकुर, आलोक जैन, डॉ योगेंद्र सिंह चाहर, हितेश सुराणा, राजेश चौहान, सौरभ पितलिया, नवीन सिंह रहे।
प्रथम में पहले बल्लेबालजी करते हुए महावीर एकेडमी ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 57 रन बना पाई। दूसरा मैच जेसी इलेवन का विश्वास ग्रुप से हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए विश्वास ग्रुप ने 4 विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में जेसी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रनों से हार गई। तीसरा मैच शैरानी किंग्स व खतम इलेवन के मध्य हुआ। पहले बल्लेबालजी करते हुए शैरानी किंग्स ने ७७ रनों का लक्ष्य दिया। खतम इलेवन ने पहले ओवर की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से की और ८.१ ओवर में जीत दर्ज कर अपने टीम को अगले दौर में प्रवेश कराया।
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज, विकास कोठारी, गौरव जाट, अशोक पोरवाल, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत, जयेश राठौर, राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव, अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे।