Lalit Patidar known as Hanumanji of MP एमपी के रतलाम के ललित पाटीदार को देख कुछ लोग जहां डर जाते हैं वहीं कुछ अन्य उन्हें श्रद्धापूर्वक भी देखते हैं।
एमपी के रतलाम के ललित पाटीदार को देख कुछ लोग जहां डर जाते हैं वहीं कुछ अन्य उन्हें श्रद्धापूर्वक भी देखते हैं। उनके चेहरे पर लंबे घने बाल हैं। इस जन्मजात विकृति के कारण ललित अब पूरी दुनिया में विख्यात भी हो रहे हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है। ललित पाटीदार के चेहरे पर करीब 202 सेमी लंबे बाल हैं जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि उनकी यह विकृति दो साल बाद खत्म भी हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि चेहरे की सर्जरी की जा सकती है। ललित पाटीदार के चेहरे पर घने बालों की वजह है दुर्लभ बीमारी जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम कहा जाता है। वे जन्म से ही इससे पीड़ित हैं।
रतलाम के नांदलेटा गांव के रहनेवाले ललित पाटीदार के चेहरे पर 201.72 सेमी लंबे बाल हैं। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम शामिल किया गया है। ललित को इसके लिए एक सर्टिफिकेट और मैडल भी दिया गया है। किसी पुरुष के चेहरे पर सबसे ज्यादा बाल होने पर गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज किया गया है।
बचपन से ही चेहरे पर घने बाल होने से ललित पाटीदार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमउम्र बच्चे उनके साथ खेलने से कतराते थे। कई बच्चे उन्हें पत्थर मारते हालांकि कई लोग उन्हें बाल हनुमान भी कहते थे। ललित के साथ हनुमानजी जैसा ही श्रद्धापूर्वक व्यवहार करते हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक ललित को बहुत दुर्लभ रोग है। दुनिया में केवल 50 लोग ही इस बीमारी से पीड़ित होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 21 साल की आयु पूरी हो जाने के बाद उनके चेहरे की सर्जरी संभव हो सकती है। ललित अभी 19 साल के हैं।
बताया जा रहा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को ललित के बारे में करीब दो साल पहले मालूम चला। उन्होंने ललित से संपर्क किया जिसके बाद वे इटली के मिलान शहर गए। विशेषज्ञों की जांच के बाद 13 फरवरी को उन्हें सर्टिफिकेट और मैडल दिया गया।
ललित पाटीदार के पिता बंकटलाल खेती किसानी करते हैं जबकि मां पर्वतबाई घरेलू कामकाज में लगी रहती हैं। घने बाल होने से उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है पर इसके बावजूद वे अच्छे खिलाड़ी हैं और फर्राटे से बाइक चलाते हैं। ललित का एक यूट्यूब चैनल भी है। वे 12 वीं क्लास में पढ़ रहे हैं। चार बहनों के इकलौते भाई हैं।