MP News: मध्यप्रदेश के विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक से सहारा की जमीन मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा अटपटा का जवाब दिया।
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट विधायक संजय पाठक लगातार सहारा की जमीन घोटाले मामले में सवालों के घेरे में हैं। उनसे जब इसी विषय से सवाल पूछ लिया गया तो उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम आइए, अर्जी लगाइए, आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। फिर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य आशीर्वचन कार्यक्रम में रतलाम में था। वहीं पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए भाजपा विधायक संजय पाठक भी पहुंचे थे।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब संजय पाठक सवालों से पीछा छुड़ाते हुए नजर आए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान उनसे सहारा जमीन घोटाला मामले पर पत्रिका के पत्रकार ने प्रश्न पूछा तो वह बौखला उठे। उन्होंने नमस्ते किया और वहां से तुरंत चले गए। इसके बाद कहा कि आप हेमा मालिनी के साथ कल डांस क्यों कर रहे थे। ये जवाब चुनकर सभी चौंक गए थे।
बता दें कि, सपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने विधायक संजय पाठक पर सहारा की बेशकीमती जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदकर करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि भोपाल, जबलपुर और कटनी में सहारा की 310 एकड़ जमीन का सौदा संजय पाठक ने मात्र 90 करोड़ रुपए में कर लिया था। जबकि उनका बाजार मूल्य 1000 हजार करोड़ रुपए था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों के बाद से संजय पाठक EOW की रडार पर हैं।