रतलाम

रंगदारी दिखाने वाले बदमाश की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, पहले निकाला जुलूस, फिर रासुका के तहत एक्शन

MP News : पुलिस ने शहर में रंगदारी दिखाने और चाकूबाजी करने वाले कुख्यात बदमाश भोला पाटीदार को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है। बदमाश ने कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी के साथ चाकूबाजी की थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रासुका और धारा 307 के तहत कार्रवाई की है।

less than 1 minute read

MP News :मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के तहत कार्रवाई करते हुए शहर के कुख्यात बदमाश भोला पाटीदार को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई माणक चौक थाना इलाके में हुई एक चाकूबाजी की घटना के बाद की गई है। हालांकि, पुलिस ने उस पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के साथ साथ दारा 307 के तहत कार्रवाई करते हुए पहले तो शहर में जुलूस निकाला। इसके बाद आरोपी को उज्जैन के भेरुगड़ जेल पहुंचा दिया है।

भोला पाटीदार पर हफ्ता वसूली और रंगदारी की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. कुछ दिन पहले ही उसने एक व्यापारी को धमकाया था. पुलिस ने इस अपराधी की गतिविधियों को गंभीरता से लिया और उसे गिरफ्तार कर जुलूस निकालते हुए रासुका के तहत जेल भेज दिया, जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम रतलाम पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने और शहर में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ मोनु पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 24 साल नि.चिन्तामण गणपति के सामने भुतनाथ की गली पैलेस रोड रतलाम थाना माणकचौक रतलाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है। जबकि, भय्यु उर्फ हितेश पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर, पवन उर्फ काला निवासी हरीजन बस्ती और अन्य नाबालिग आरोपी फरार है।

Updated on:
18 Dec 2024 04:32 pm
Published on:
18 Dec 2024 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर