रिलेशनशिप

रात-रात भर तलाक लेने की बुकिंग, हमारे पड़ोसी देश में ‘तलाक की महामारी’

नए दौर में रिलेशनशिप को लेकर भी कई तरह की चीजें दिख रही हैं। कभी तलाक को लेकर एकाध खबरें आती थीं, लेकिन अब ये तेजी से बढ़ा है। भारत से लेकर कई देशों में तलाक को लेकर ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मानें तो ये रिश्तों के लिए सही संकेत नहीं […]

2 min read
Jun 19, 2025
China divorce 2025: प्रतीकात्मक फोटो AI Grok से बनाई गई है

नए दौर में रिलेशनशिप को लेकर भी कई तरह की चीजें दिख रही हैं। कभी तलाक को लेकर एकाध खबरें आती थीं, लेकिन अब ये तेजी से बढ़ा है। भारत से लेकर कई देशों में तलाक को लेकर ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मानें तो ये रिश्तों के लिए सही संकेत नहीं है। अब चीन में डिवोर्स (Divorce in China) को लेकर तेजी से ट्रेंड बढ़ रहे हैं। लोग डिवोर्स लेने के लिए रात-रात भर जागकर आवेदन कर रहे हैं। एक प्रकार के से पड़ोसी मुल्क चीन में "तलाक की महामारी" फैलती दिख रही है।

डिवोर्स स्लॉट के लिए मारामारी

डिवोर्स स्लॉट बुक करने के लिए रात-रात भर जागना पड़ता है। हालांकि यह कुछ लोगों के लिए आय का जरिया भी बन गया। किन मेंग भी उन्हीं में से एक हैं। 30 वर्षीय मेंग ने इसका तोड़ ढूंढ निकाला है। वह आधी रात में उठकर सरकारी वेबसाइट पर अपने क्लाइंट्स के लिए तलाक का आवेदन भरती हैं और स्लॉट अवधि शुरू होते ही कन्फर्म बटन दबा देती हैं।

4700 रुपए में तलाक की अर्जी

इस तरह दिनभर के स्लॉट पलभर में गायब हो जाते हैं। इस काम के लिए मेंग 400 युआन (करीब 4700 रुपए) प्रति राशि वसूलती हैं। शेंजेन की होई मिंगहुई भी तलाक की कतार में हैं। होई अपने पति की लापरवाही और बदखर्ची से परेशान हैं, जिसके चलते उनको घर तक बेचना पड़ा।

शादीशुदा जोड़ों के रिश्तों पर वित्तीय दबाव

चीन में आर्थिक मंदी की आहट का असर शादीशुदा रिश्तों पर पड़ रहा है। आर्थिक दबाव और बेरोजगारी के चलते रिश्ते टूट रहे हैं। तलाक लेने वालों की तादाद इतनी बढ़ रही है कि लोगों को तलाक एजेंट की मदद लेनी पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले किन जैसे एजेंटों का उभरना इस बात का संकेत है कि कैसी शादीशुदा जोड़ों के रिश्तों पर वित्तीय दबाव बढ़ रहा है।

चीन में तलाक की दर 2.6 प्रति हजार

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ओर से 2024 की तलाक दर घोषित नहीं की, लेकिन विस्कॉन्सिन मेडिसन विवि के चीनी जनसंख्याविद यी फक्सियन के मुताबिक यह 2.6 प्रति हजार पहुंच जाएगी। कोविड काल में यह दर 2.0 से नीचे थी। इसकी तुलना जापान में 1.5 व दक्षिण कोरिया में 1.8 प्रति हजार तलाक की दर है।

देखिए चीन का ये वीडियो-

Also Read
View All

अगली खबर