New COVID 19 Symptoms: कोविड 19 को लेकर मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब कोविड 19 के नए लक्षण (COVID 19 new Symptoms) के बारे में बताया जा रहा है। ये लक्षण दर्दनाक है। समझने के लिए कहा जा सकता है कि ये "गले पर ब्लेड चलने जैसा दर्द" (New COVID Symptom razor blade sore throat) देता है। कोरोना का ये नया लक्षण डॉक्टर भी समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात को समझने के लिए हमने आपातकालीन केयर फिजिशियन डॉ. हिमांशु गुप्ता से बातचीत की। डॉ. हिमांशु ने कोविड 19 के इस नए लक्षण को लेकर कुछ जरूरी बातें पत्रिका के साथ शेयर की।
कोविड 19 को लेकर नया लक्षण देश के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिल रहा है। इस तरह के मामले जयपुर में भी देखने को मिल रहे हैं। गले में इस तरह का दर्द मरीजों को पहले नहीं होता था। हालांकि, ये ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट (Omicron subvariant NB.1.8.1) बताया जा रहा है। इसे 'Nimbus' भी कहा जा रहा है।
डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गले में दर्द या खराश जैसी समस्या तो पहले भी होती थी। ये कोई नई बात नहीं है। लेकिन, जिस तरह का दर्द मरीज बता रहे हैं उससे ये समझ में आ रहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है। इस आधार पर ये माना जा सकता है कि इस बार कोरोना गले पर हमला कर रहा है। क्योंकि, कई मरीज इस तरह की समस्या लेकर आ रहे हैं और कोविड टेस्ट में पॉजिटिव भी मिले हैं। हाालांकि, इसको लेकर डरने-घबराने की जरूरत नहीं है। इस तरह के मरीज करीब एक सप्ताह के भीतर स्वस्थ भी हो रहे हैं।
डॉ. हिमांशु ने ये भी बताया कि अभी इसको लेकर अधिकारिक रूप से कुछ देखने को नहीं मिला है। अभी तक सिर्फ मरीजों के अनुभव के आधार पर ये बातें सामने आई है। अगर इसको लेकर लैब में जांच होती है तो इस लक्षण के बारे में ठोस बातें पता चल सकती हैं। इस आधार पर इलाज करना भी सहज हो सकता है।
डॉ. हिमांशु कहते हैं कि इस तरह के मामले दिख रहे हैं। इस आधार पर हमें इस लक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर आपको बुखार के साथ गले में दर्द आदि की समस्या होती है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही चिकित्सक के परामर्श के आधार पर दवाई का सेवन करना चाहिए।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही कोविड 19 (COVID 19) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
Updated on:
22 Jun 2025 11:33 am
Published on:
19 Jun 2025 03:57 pm