
क्या दस्त और उल्टी हैं कोरोना के लक्षण? डॉक्टर से जानिए (फोटो सोर्स : Freepik)
Symptoms New Variant of Corona : एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस फिर से फैलने लगा है, जिसने सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना के लगभग 250 मामले सामने आए हैं. कोविड पहले भी अलग-अलग रूपों में दुनिया भर में फैल चुका है, और अब इसका नया वेरिएंट JN.1 कई देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
भारत, खासकर महाराष्ट्र में, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
इस वायरस की गंभीरता, इसके लक्षण और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में हमने डॉ. मृगांका बोहरा, जनरल फिजिशियन, जयपुर से बात की है.
JN.1 वेरिएंट कोरोना के पिछले रूपों जैसा ही है. हालांकि, यह तेजी से फैलता है लेकिन जरूरी नहीं कि यह ज्यादा गंभीर हो. ज़्यादातर लोगों में इसके लक्षण हल्के ही होते हैं, खासकर उन लोगों में जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है.
JN.1 वेरिएंट के लक्षण भी लगभग पहले जैसे ही हैं:
खांसी
बुखार
गले में खराश
नाक बहना
शरीर में दर्द
थकान
कुछ लोगों को दस्त या उल्टी भी हो सकती है.
Coronavirus Covid 19 को लेकर अभी तक सामने आए कई लक्षण
कोरोना से बचने के लिए कुछ आसान कदम उठाना बहुत जरूरी है:
मास्क पहनें: भीड़ वाली जगहों पर या जब आप बीमार हों तो मास्क जरूर पहनें.
हाथ धोएं: अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
डॉ. मृगांका बोहरा ने बताया अगर बूस्टर डोज बाकी है तो वह जरूर लगवाना चाहिए। कोरोना के नए मामलों को देखते हुए हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। यह समय फिर से जागरूक होने का है, ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके। इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी से पेश आना जरूरी है।
हवादार जगह पर रहें: ऐसी जगहों पर रहने की कोशिश करें जहां हवा आती-जाती रहे
.
टीकाकरण: अगर आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें. बूस्टर डोज भी लगवा सकते हैं, खासकर अगर आप बुजुर्ग हैं या आपको कोई दूसरी बीमारी है.
लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाएं: अगर आपको कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और खुद को आइसोलेट करें.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हर व्यक्ति को अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हम सब मिलकर ही इस संक्रमण को दोबारा फैलने से रोक सकते हैं।
Published on:
20 May 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

