5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19: कोरोना की संक्रमण दर 7 फीसदी के करीब, 14 नए मरीजों की हुई पुष्टि

Covid 19: दुर्ग व सरगुजा में 3-3 व बिलासपुर में दो नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक प्रदेश के 33 में 10 जिलों में मरीज मिल चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Covid-19: Infection rate nears 7%, 14 new cases confirmed

Covid-19: Infection rate nears 7%, 14 new cases confirmed

Covid 19: प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 7 फीसदी के करीब पहुंच गई है। अब तक 1911 सैंपलों की जांच में 131 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि पहला मरीज मई में मिला था। राजनांदगांव निवासी एक बुजुर्ग की मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि जरूरी सावधानी बरती जाए तो कोरोना ज्यादा खतरनाक नहीं है। मंगलवार को रायपुर में 6 समेत 14 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

दुर्ग व सरगुजा में 3-3 व बिलासपुर में दो नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक प्रदेश के 33 में 10 जिलों में मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 57 पहुंच गई है, जबकि इलाज के बाद 73 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। होम आइसोलेशन में 45 मरीज हैं।

जबकि 12 मरीजों का इलाज जनरल वार्ड में चल रहा है। कुछ मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताकि होम आइसोलेशन में समस्या ज्यादा न बढ़े। जीनोम सीक्वेंसिंग की अभी रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए पता नहीं चल पा रहा है कि वायरस का कौनसा स्ट्रेन है। कहीं वायरस में यूटेशन तो नहीं हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग