Premanand Ji Maharaj On Superstition: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने जनमानस में प्रचलित कई काम को अंधविश्वास बताया है। एक भक्त के सवाल के जवाब में कहा कि इनसे व्यक्ति का कोई कल्याण नहीं होता। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं महाराज जी ने किन काम को अंधविश्वास बताया है (Nazar Jadu Tona)?
क्या है नजर दोष की मान्यता (premanand ji maharaj ke pravachan): देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनका मानना है कि नकारात्मक दृष्टि या नजर दोष का उन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग इसको लेकर चिंतित रहते हैं। इनकी मान्यता है कि किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान को नकारात्मक दृष्टि या आह भरी दृष्टि से देखे जाने पर नकारात्मकता प्रभावित करती है (Premanand Ji Maharaj On Superstition)।
यह लोगों के काम में अड़चन डालता है, स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसी को लेकर एक भक्त ने सवाल पूछा कि क्या नजर के कारण शुभ काम में अड़चन आती है? प्रेमानंद महाराज ने इसका जो उत्तर दिया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, श्रीहित राधा कुंज केलि आश्रम में मुंबई से एक भक्त आया था। इन्होंने एकांतिक वार्तालाप में कहा कि श्रीगुरु ग्रंथ साहिब में कहा गया है कि हुमुम ए अंदर सब कुछ, बाहर हुकुम न कोय यानी सब कुछ परमात्मा के हुकुम से ही होता है, ऐसे में दुनियावी नजर लगने की क्या अहमियत है ? क्या आह भरी दृष्टि या नकारात्मक प्रशंसा से किसी धनवान का धन घटने लगता है, क्या ऐसा संभव है ?
इस पर प्रेमानंद महाराज ने प्रवचन में कहा कि उस पर नजर टिक जाय तो काल की भी नजर नहीं लगती है। बताया कि जिए काल बस ना परै, समुझि जाय शरण ते डरत ना काल डर, कहा कि नजर लगने जैसी बातें सिर्फ अंध विश्वास हैं। ऐसे तो समस्त संसार नष्ट हो जाए, जो अधर्माचरण करने वाले हैं, दूसरों को दुख देकर खुश होने वाले हैं, उनकी तो यही इच्छा है कि हम मिटा दें, लेकिन क्या यह संभव है। सबका मालिक ईश्वर है, ऐसे में कोई क्या दूसरे को नजर लगा पाएगा।
प्रेमानंद महाराज ने प्रवचन में कहा कि नजर वालों में जो भी नजर है प्रभु की, यदि आप प्रभु की नजर देखोगे तो आपका अमंगल नहीं हो सकता है। कोई भी तंत्र, कोई भी मंत्र कोई भी शाप, प्रतिकूलता परास्त नहीं कर सकती, यदि भगवान की कृपा आप पर हो।
सारी सृष्टि पर ही भगवान की नजर होती है, इसी से सभी देख पाते हैं, उसकी नजर हट जाए तो सबकी नजर बंद हो जाय। महाराज जी ने कहा कि गुरुवाणी की पहली बात न भूलिए, उसी ईश्वर की शक्ति अंदर है न हों तो हमारी आंखें देख नहीं पाएंगी। क्योंकि जो भी देख रहा है मालिक ही देख रहा है तो अमंगल कैसे हो सकता है।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नजर दोष भ्रम है। इसके पीछे हमारे कर्म और उनके फल होते हैं। किसी इंसान की कही बात कभी सच हो जाय तो इसका अर्थ है कि कभी कभी किसी का तुक्का लग जाता है। उदाहरण है कि व्यक्ति के पुण्य खत्म होने के बाद पाप कर्मों के फल मिलने लगते हैं, और पाप कर्म क्षीण होने के बाद पुण्यों का फल उदित होता है। इस बीच किसी की बोली खराब बात सही हो जाती है तो हमें लगता है कि अमुक बाबा की भविष्यवाणी हो गई।
यह जान लो कि कोई किसी का काम बनाता बिगाड़ता नहीं है, कोऊ न काहु के सुख दुख कर दाता, निज कृत कर्म भोग सुन भ्राता। अपने कर्म का भोग सबको स्वयं ही भोगना पड़ता है। अब कोई यहां आया सत्संग किया, ये उसके सतकर्म हैं। ये पुण्य है, इसके प्रभाव से भक्त का इच्छित काम बन गया तो यह उसका कर्म फल है। जादू टोने जैसी कोई बात सच नहीं है।
प्रेमानंद महाराज ने प्रवचन में कहा कि आजकल कई लोग घर के बाहर बुरी शक्तियों से बचने के लिए राक्षस की तस्वीर लगा देते हैं, कोई उल्टा जूता टांग देता है, ये महज अंधविश्वास है। उल्टा जूता टांगने से कल्याण नहीं होगा। घर के बाहर छवि लगानी ही है तो भगवान की छवि लगाइये।
महाराज जी ने कहा कि हर कार्य की सफलता असफलता के कारण हमारे कर्म हैं। यह कोई नजर दोष नहीं होता, नहीं तो किसी में ताकत हो तो हमें नजर लगा के दिखाओ। राधा-राधा जपो, जब घर से निकलो, राधा-राधा कहकर निकलो, कोई बाधा नहीं आएगी। भगवान का नाम जपने से मंगल होता है।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब सखियां प्रिया प्रियतम का श्रृंगार करती हैं तो तिनका तोड़ती हैं, अंगुलियां चटकाती हैं, बलैया लेती हैं कि कहीं किसी की नजर न लग जाए, लेकिन निकुंज में किसकी नजर लग जाएगी। ये प्रेम का तरीका है, छोटे बालक का श्रृंगार कर काला टीका लगाया जाता है, ये प्यार का विषय है। ऐसा नहीं है कि तुम्हारी नौकरी, तुम्हारा व्यापार, जानवर, गाड़ी आदि इससे प्रभावित होती है।