धर्म

हे भगवान : लकड़ी हुई महंगी, अंतिम संस्कार करना हुआ मुश्किल

हे भगवान : लकड़ी हुई महंगी, अंतिम संस्कार करना हुआ मुश्किल

less than 1 minute read
Jun 12, 2024

जबलपुर . शहर के मुक्तिधामों में लकड़ी महंगी बेची जा रही है। श्रमिक और कम आय वर्ग के लोगों को दिवंगत जन के दाह संस्कार में असुविधा हो रही है। कई बार लोगों को कर्ज लेना पड़ रहा है। मुक्तिधाम में जलाऊ लकड़ी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए। शहर कांग्रेस सेवादल के राजकुमार सोनी ने मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में ये मांग की। सहायक आयुक्त वेदप्रकाश व प्रभारी पेंशन अधीक्षक इन्द्र कुमार वर्मा ने आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में भवन शाखा, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, राजस्व, सम्पदा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन से संबंधित 19 आवेदन आए। विभाग प्रमुखों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस जनसुनवाई में आए 106 मामले

पुलिस जनसुनवाई में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने 106 शिकायतें सुनी। इन शिकायतों में पति-पत्नि, परिवारिक, जमीन संबंधी विवाद, मारपीट तथा साइबर अपराध शामिल थे। पंसारी मोहल्ला निवासी गीता चौरसिया ने एक सूदखोर महिला के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने कहा कि उनकी बहू को आरोपी महिला धमका रही है। इधर, गोहलपुर निवासी माया राय ने बताया कि अमखेरा निवासी युवक ने उससे दो लाख रुपए लिए। बेटी की नौकरी नहीं लगी और अब पैसे वापस नहीं दे रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर