यूपी बोर्ड की तरफ से बीते साल 25 अप्रैल को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं इस साल 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी हो रहा है। आइए, जानते हैं पहले 5 टॉपर के नाम।
UP Board 10th-12th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) के 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 55 लाख छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। ऐसे छात्र जिन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर छह बच्चे संयुक्त रूप से हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिका पास हुईं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों आगे रहीं। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। 12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड की तरफ से बीते साल 25 अप्रैल को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। बीते पांच साल के लिहाज से बोर्ड इस बार सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। नतीजे आने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट की मदद से उन्हें देख पाएंगे। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन के मैसेज बॉक्स में रोल नंबर के साथ 'यूपी10' लिखकर 56263 पर भेज दें। कुछ देर बाद रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा। साथ ही आप DigiLocker पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
सबसे पहले digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाएं
‘साइन अप’ ऑप्शन पर जाकर नाम (आधार कार्ड वाला), श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर और छह अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करें
अब ‘UPMSP बोर्ड’ सेलेक्ट करें
यहां 10वीं या 12वीं बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर ‘UP Board 10th/12th Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें
यहां रोल नंबर और अन्य जानकारी दें
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा
इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें