विवि प्रशासन की ओर से जल्द जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन, बीए के साथ बीएससी के विषय भी नए पाठ्यक्रम में हैं शामिल
रीवा. बदलते समय के साथ छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करना जरूरी हो गया है। इस पर अमल करते हुए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की कवायद जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन फिर नए शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर के नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय अधिकारियों ने इस बावत सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बनाई गई योजना के तहत स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के रूप में मनोविज्ञान व पर्यटन विषय में बीए ऑनर्स, रसायनशास्त्र विषय में बीएससी ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स व बीएसडब्ल्यू ऑनर्स में नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय में इसको लेकर स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों की प्रबंध समिति सभी संबंधित समितियों से मंजूरी प्राप्त कर ली है।गौरतलब है कि गत वर्ष विश्वविद्यालय की ओर से बायोकेमेस्ट्री सहित कई पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
पाठ्यक्रम की छात्रों के बीच है जबरदस्त मांग
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन सिंह यादव के मुताबिक इन पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए लगातार छात्रों की ओर से मांग आ रही है। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत भारी संख्या में छात्र दूसरे शहरों और संस्थानों में जा रहे हैं। इसके मद्देनजर पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
पाठ्यक्रम व निर्धारित सीट
स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के रूप में शुरू किए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों में 60-60 सीट निर्धारित किए गए हैं। योजना के तहत अभी कुछ वर्षों तक इतने ही सीटों में प्रवेश होगा। बाद में छात्रों के रूझान को देखते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया जाएगा। निर्धारित शुल्क अन्य पाठ्यक्रमों के समान होगी।
शहर में ही मिलेगी सुविधा
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होने से यहां के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इसके लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें शहर में ही रोजगारपरक शिक्षा मिलने के साथ ही बाहर जाने का खर्चा भी बचेगा।