मऊगंज के गडरा गांव में एक बंधक को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एसएएफ के एएसआइ रामगोविंद गौतम शहीद हो गए। थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
Mauganj ASI Death : मऊगंज(Mauganj) के गडरा गांव में एक बंधक को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एसएएफ के एएसआइ रामगोविंद गौतम(Mauganj ASI Death) शहीद हो गए। थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। इन्हें छुड़ाने पहुंचे एसडीओपी, तहसीलदार को भी लोगों ने बंधक बना रखा। डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की। वहीं इससे पहले जिस ग्रामीण को बंधक बनाया उसे पीट-पीटकर मार डाला।
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे। गांव में एहतियातन धारा 163(Article 163) लगा दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।
ये भी पढें- एमपी के नए जिले में बवाल, कई पुलिस वाले घायल…
पुलिस के अनुसार, शाहपुर थाना के गडरा में आदिवासी परिवार के लोगों ने रज्जन दुबे को बंधक बनाया था। इसकी सूचना पर जब युवक को मुक्त कराने पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे के भीतर उसका शव मिला। दो को हिरासत में लेकर थाने जा रहे बल पर कुल्हाड़ी, डंडे लिए स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी संदीप भारती सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें बचाने एसडीओपी अंकिता सुल्या व तहसीलवार कुमारे लाल पनिका के नेतृत्व में पहुंचे दल को भी बंधक बनाया। इस घटनाक्रम के बाद गांव को छावनी में तब्दील हो गया। सभी बंधकों को मुक्त कराया और 8-10 कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि एएसआइ गौतम की मौत हो गई।
गांव में बिगड़ते हालात देखते हुए रीवा (Mauganj ASI Death) रेंज के डीआइजी साकेत प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल मऊगंज रवाना किया गया। टीम ने गांव का घेराव किया। यहां उपद्रवियों को नियंत्रित करने फायरिंग भी करनी पड़ी। करीब दो घंटे बाद उपद्रवियों के चंगुल से एसडीओपी व तहसीलदार सहित अन्य को मुक्त कराया गया। वारदात में एसएएफ के एएसआइ गौतम की मौत पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने संवेदना व्यक्त की।
गडरा के अशोक कोल की 2 महीने पहले सड़क हादसे में मौत हुई थी। इसको लेकर परिजन गांव के ही रज्जन दुबे पर वाहन से कुचलकर हत्या का संदेह जता रहे थे। शनिवार को मृतक अशोक के घर वालों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रुज्जन को बंधक बना लिया। घर में मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला किया।