रीवा

कुंभ जानेवाले लाखों लोगों को देखते हुए सरकार ने दी बड़ी छूट, एमपी के इस हाईवे से निकल रहे हजारों वाहन

government has given exemption in toll tax कुंभ को देखते हुए सरकार ने टोल टैक्स में दी छूट

2 min read
Jan 28, 2025
government has given exemption in toll tax

प्रयागराज में लगे महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश में भी जबर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश के रीवा से तो लाखों लोग प्रयागराज जा चुके हैं। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से हजारों वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रीवा के इस हाइवे से केवल एमपी की ही बल्कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान सहित कई प्रदेशों की गाडिय़ां प्रयागराज जा रही हैं। कुंभ को देखते हुए यूपी सरकार ने टोल टैक्स में छूट की घोषणा भी कर दी है हालांकि इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान करने के लिए देशभर के करोडों लोग लालायित हैं। एमपी सहित करीब आधा दर्जन प्रदेशों के श्रद्धालु रीवा के नेशनल हाईवे 30 से होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं। सोहागी टोल प्लाजा से तो महज 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा वाहन गुजरे जिनमें 21 हजार कार शामिल हैं।

कुंभ के लिए इतनी बड़ी संख्या में वाहन जा रहे हैं कि टोल प्लाजा में जाम लग रहा है। जोगनिहाई टोल प्लाजा में वाहनों की लंबी कतार लग रही है। यहां सुबह के समय तो निकलना मुश्किल हो रहा है, प्लाजा में करीब आधे से एक घंटे का समय लग रहा है।

यूपी जाने वाले इस रूट पर कुंभ स्नान के लिए जानेवाले लोगों के लिए टोल में छूट का ऐलान किया गया है। यूपी सरकार ने कुंभ को देखते हुए टोल प्लाजा में टैक्स में छूट दे दी है। यूपी के गन्ने टोल प्लाजा के एक नम्बर टोल को कुंभ यात्रियों के लिए फ्री किया गया है हालांकि इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 1 नम्बर टोल को बंद कर दिए जाने से सारे वाहन दूसरे टोल से गुजारे जा रहे हैं। इससे सरकार की टोल टैक्स में छूट का लाभ नहीं मिल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मौनी अमावस्या को देखते हुए यातायात पर खासा फोकस है। प्रयागराज में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। ऐसे वाहनों को मिर्जापुर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

Updated on:
29 Jan 2025 02:10 pm
Published on:
28 Jan 2025 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर