MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां समोसे खाने से मासूम की तबियत बिगड़ गई। जब समोसे के अंदर देख गया तो उसमें छिपकली पड़ी हुई थी।
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल से घर लौटते वक्त पांच वर्षीय मासूम ने एक दुकान पर समोसा खाया। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। जब समोसे पर परिजनों की नजर पड़ी तो वो दंग रह गए। समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली का हिस्सा पड़ा हुआ था। इसके बाद तुरंत ही बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
यह पूरा मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। जो कि निपनिया क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले पंकज शर्मा अपनी बेटी और पांच वर्षीय बेटे को लेकर से वापस आ रहे थे। तभी उन्होंने अपने दोस्त से पास की ही दुकान से समोसे और जलेबी मंगाए थे। घर आते ही मासूम ने समोसे की मांग की तो उसे खरीदा हुआ समोखा दे दिया। समोसा खाते ही बच्चे को उसका स्वाद अजीब लगा। जिसके बाद उसने बचा हुआ आधा समोसा किनारे रखा दिया। कुछ देर बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। जब पिता को शक हुआ तो उन्होंने समोसे को उठाकर देखा तो उसमें मरी हुई छिपकली का हिस्सा पड़ा हुआ था।
मासूम का इलाज गांधी मेमोरियल अस्पताल में जारी है। परिजनों ने समोसा ढेकहा इलाके के सुरेश होटल से लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस और खाद्य विभाग से कर दी गई है।