MP NEWS: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे हेड मास्टर, संकुल प्राचार्य जांच करने पहुंचे तो करने लगा बदतमीजी, प्राचार्य ने छड़ी से स्कूल के बाहर लाकर पीटा...।
MP NEWS: आपने अक्सर सुना और देखा होगा कि शैतानी या गलती करने पर टीचर ने छड़ी उठाकर छात्रों को सबक सिखाया लेकिन क्या कभी उसी छड़ी से मास्टर जी को पिटते हुए देखा है। जी हां ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है। जहां प्राचार्य ने टीचर को छड़ी से पीट डाला। ये पूरी घटना स्कूल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला रीवा जिले के जवा हाई स्कूल का है।
देखें वीडियो-
पूरा मामला जवा हाईस्कूल का है जहां पदस्थ हेड मास्टर मुन्नालाल कोल का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का एक वीडियो बीते दिनों सामने आया था। नशे में धुत मास्टर जी का वीडियो वायरल होने के बाद संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी जवा स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। तब भी हेड मास्टर मुन्नालाल शराब के नशे में धुत मिले और जांच करने पहुंचे संकुल प्राचार्य व उनकी टीम के साथ बदतमीजी करने लगे। फिर क्या था संकुल प्राचार्य ने छड़ी उठाई और स्कूल के बाहर आकर हेड मास्टर मुन्नालाल कोल को जमकर सबक सिखाया। पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी में कैद हुई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि हेड मास्टर मुन्नालाल कोल का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश देते हुए रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। इसके बाद संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ जांच करने जवा स्कूल पहुंचे थे। जहां ये घटना हुई, टीम ने स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षकों के बयान लिए हैं और जांच प्रतिवेदन बनाकर शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही के लिए रीवा कमिश्नर को सौंप दिया है। वहीं पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।