mp news: पीड़ित लड़की ने कॉन्स्टेबल की बातें मोबाइल में रिकॉर्ड कर एसपी ऑफिस में सौंपी और शिकायत की....।
mp news: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां पुलिस अधिकारी पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार कर न्यायसंगत कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आया है जहां थाने में रिपोर्ट लिखाने आई एक युवती की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय प्रधान आरक्षक ने उससे मोबाइल पर अश्लील बातचीत शुरू कर दी। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर काल रिकार्डिंग सौंपते हुए शिकायत की।
मामला रायपुर कर्चुलियान थाने का है। बताया गया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का अपने परिवार के सदस्यों से ही विवाद चल रहा है। उसकी चाची और उसके मायके पक्ष के लोगों द्वारा उसे परेशान किया जाता है। अनजान लोगों से उसका पीछा करवाते हैं और उसकी फोटो खिंचवाते हैं। इसकी शिकायत लेकर 10 अप्रैल को युवती रायपुर कर्चुलियान थाने गई थी जहां प्रधान आरक्षक संतोष सिंह ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और अब उससे फोन कर अश्लील बातें करता है।
हेड कॉन्स्टेबल संतोष सिंह के द्वारा फोन कर अश्लील बातचीत किए जाने की पीड़ित युवती ने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग कर ली। पीड़िता के मुताबिक संतोष सिंह उससे मेहनताने की मांग करता है और गंदी गंदी बातें करता है। युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों को ऑडियो रिकार्डिंग सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि प्रधान आरक्षक के द्वारा युवती से अश्लील बातचीत करने की जानकारी सामने आई है। पीड़िता को बुलवाकर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी और फिर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।