रीवा

ये लो…10 महीने में ही खुल गई एयरपोर्ट के निर्माण की पोल, आधी रात को भरभराकर गिरी दीवार

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा एयरपोर्ट के निर्माण की पोल उद्धाटन के एक साल के भीतर ही खुल गई है।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित एयरपोर्ट के निर्माण की पोल 10 महीने के अंदर ही खुल गई है। भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट का उद्धाटन 10 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को हुआ था।

दरअसल, आधी रात को हुई बारिश में रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। एयरपोर्ट के अंदर भी पानी भर गया। गौरतलब है कि इसके निर्माण कार्य की शुरुआत से ही गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठते आए हैं। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

बता दें कि, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रीवा गृह जिला है। यहां पर पहली ही बारिश में एयरपोर्ट के अंदर पानी भरना और सुरक्षा के लिए बनी दीवार ढहना किसी बड़े भष्ट्राचार की ओर से इशारा कर रहा है।

ये भी पढ़ें

एमपी में 12-13-14-15-16-17 जुलाई तक अतिभारी बारिश की चेतावनी, 15 जिलों में Orange Alert



कांग्रेस ने ली चुटकी


पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल पर चुटकी लेते हुए patrika.com से कहा कि कहीं की बचेगी भी क्या? सड़कें टूट रही हैं, पुल ढह रहे हैं, गड्ढों हो रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं का कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी है। इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा सरकार में निर्माण कार्यों से लेकर हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं। रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रवॉल गिरना भी...उसी का परिणाम है।

Updated on:
12 Jul 2025 02:02 pm
Published on:
12 Jul 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर