रीवा

कलेक्ट्रेट में बैठकर रिश्वत ले रहा बाबू पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: निर्माण कार्य पर स्टे ऑर्डर के एवज में बाबू मांग रहा था रिश्वत, शिकायत पर लोकायुक्त का एक्शन...।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
लोकायुक्त टीम ने बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है जहां नायब तहसीलदार के कार्यालय में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है।

स्टे ऑर्डर के एवज में बाबू ने मांगी रिश्वत

रीवा जिले की हुजूर तहसील के गंगहरा गांव के रहने वाले राजेश कुमार पांडे ने ग्राम गंगहरा एवं ग्राम सगरा की सीमा से लगे हुए रास्ते को बंदकर कराए जा रहे निर्माण कार्य पर स्टे लगवाने हेतु आवेदन कार्यालय तहसीलदार तहसील हुजूर जिला रीवा में लगाया था। इसी स्टे ऑर्डर को करवाने के एवज में राजस्व निरीक्षक कार्यालय नायब तहसीलदार में पदस्थ बाबू विनोद शुक्ला ने उससे 3000 रूपये रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त ने बाबू को रंगेहाथों पकड़ा

बाबू विनोद शुक्ला के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी राजेश कुमार पांडे ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में 6 जून को की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 3 हजार रूपये लेकर शिकायतकर्ता राजेश कुमार को रिश्वतखोर बाबू विनोद शुक्ला के पास भेजा। कलेक्ट्रेट परिसर में नायब तहसीलदार के कार्यालय में जैसे ही बाबू विनोद शुक्ला ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Published on:
10 Jun 2025 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर