रीवा

पड़ोसी से प्यार हुआ तो पति-बच्चों को छोड़कर घर से भागी..

mp news: पति-बच्चों को छोड़कर पड़ोसी के साथ भागी महिला पुलिस को रीवा जिले में मिली...।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
married woman left husband and children and ran away with lover (file photo)

mp news: पड़ोसी के प्यार में पड़कर पति व बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने वाली शादीशुदा महिला पुलिस को मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर में मिली है। महिला अपने प्रेमी के साथ उसके घर में रूकी हुई थी। दोनों खरगोन जिले से भागकर आए थे और महिला के घर से लापता होने के बाद पति उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब महिला को तलाशा तो वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।

ये भी पढ़ें

ज्यादती के बाद ‘दैवीय प्रकोप’ का बताया डर, बोला किसी को बताया तो पति-बच्चों की…

पड़ोसी से हुआ प्यार तो पति-बच्चों को छोड़ा

28 साल की शादीशुदा महिला पहले अपने पति व दोनों बच्चों के साथ इंदौर में रहती थी। यहीं पर पड़ोस में रहने वाले आकाश साकेत नाम के 25 साल के युवक से उसे प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो महिला अपने मायके खरगोन आ गई। यहां से महिला अपने प्रेमी आकाश के साथ घर पर बिना किसी को कुछ बताए भाग गई। महिला के लापता होने पर पति ने गुमशुदगी खरगोन पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

रीवा में प्रेमी के साथ मिली महिला

पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि महिला आकाश साकेत नाम के युवक के साथ भागी है। आकाश का घर रीवा के बैकुंठपुर में होने का पता चला जिसके बाद खरगोन पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद ली और बैकुंठपुर से महिला व उसके प्रेमी को पकड़ा। पुलिस और परिवार वालों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद पुलिस महिला व उसके प्रेमी आकाश को अपने साथ खरगोन लेकर रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें

बहू को देवरों के सामने परोसा, ‘सास कहती है- जब तक शादी नहीं होती खुश करती रहो..’

Published on:
22 Aug 2025 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर