रीवा

रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबिल जारी, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

mp news: 6 अगस्त से हर बुधवार चलेगी ट्रेन, रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का उद्घाटन 3 अगस्त को होगा।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
Rewa-Pune weekly train Time table released (source-file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा-सतना के यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे ने रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। रविवार 3 अगस्त को ट्रेन अपनी उद्घाटन यात्रा सुबह 11 बजे से रीवा से शुरू करेगी। 11:55 पर ट्रेन सतना पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद रवाना होकर कई स्टेशनों से होते हुए 4 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से उसी दिन दोपहर सवा 3 बजे यह ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी। वापसी में पांच अगस्त को दोपहर 3:50 बजे सतना और शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

एमपी में बड़े पुलिस अफसर ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखे अफसरों के नाम..

6 अगस्त से बदलेगा टाइम टेबिल

6 अगस्त से ट्रेन नई समय सारणी के अनुसार चलेगी। अप 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 पर चलेगी। सतना 7:35 बजे आएगी और अगले दिन पुणे सुबह 9:45 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी, जो अगले दिन सतना शाम 3:50 और रीवा साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

रीवा-पुणे एक्सप्रेस वीकली का दोनों दिशाओं में स्टॉपेज सतना, कटनी, जबलपुर, नयनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर, दौड़ कार्डलाइन स्टेशनों पर रहेगा।

ये भी पढ़ें

रक्षाबंधन से पहले बहन ने दी भाई की सुपारी, बोरे में भरकर फिंकवाई डेड बॉडी…

Published on:
01 Aug 2025 10:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर