MP News: मध्यप्रदेश में एक सरकारी शिक्षक डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP News: मध्यप्रदेश में एक मास्टर जी ने एक शिक्षक की गरिमा को तार-तार कर दिया है। उनके वायरल वीडियो से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ मास्टर साहब स्टेज पर डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। केवल इतना ही नहीं वह पैसे उड़ाते भी नजर आए।
पूरा मामला मऊगंज के हनुमना बीआरसी कार्यालय में पदस्थ सरकारी शिक्षक जगनाथ साकेत वीडियो ऑर्केस्टा में डांस करते हुए वायरल हुआ है। गांव में एक शादी कार्यक्रम था। उसमें यूपी से आर्केस्टा बुलाया गया था। जिसमें साथ डांसर भी आई थी। उसे नाचता देख टीचर भी अपने आप को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे।
मास्टर जी ने डांस करते समय सारी मर्यादायों को तार-तार कर दिया। उन्होंने गाली-गलौज के साथ नोटों को उड़ाया और तो और स्टेज पर चढ़कर जमकर हाथापाई भी की। साथ ही फोन से डांस का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन मामले को संज्ञान में लिया और कहा मामले की जांच करा रहे हैं। जो भी सत्यता होगी। उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।