रीवा

‘तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे…,’ तेजी से वायरल हो रहा पाकिस्तान को लिखा ये मैसेज

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में मशहुर अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार की लोकप्रिय फिल्म सौदागर का एक फेमस डायलॉग लिखा गया है।

less than 1 minute read
May 08, 2025
Poster Viral

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में मशहुर अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार की लोकप्रिय फिल्म सौदागर का एक फेमस डायलॉग लिखा गया है। पहलगाम आतंकि हमले के जबाव में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से गदगद बीजेपी नेता ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया फिल्म सौदागर के डायलॉग से दी है। पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तान और उनके आतंकियों को कड़ा संदेश दिया गया है।

तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे…

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्टर में लिखा है कि, 'आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान, हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे… लेकिन वो निशाने भी हमारे होंगे, सेना भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा..।' बता दें कि रीवा के बीजेपी नेता गौरव तीवारी ने लगाया है। ये होर्डिंग रीवा के कॉलेज चौराहे के पास लगाई गई है। अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

आतंकि हमले के जबाव 'ऑपरेशन सिंदूर'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर कईयों को दर्दनाक मौत दी। भारत ने जान गवाने वाले सभी लोगों की कुर्बानी का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया है। मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी। भारतीय सेना ने पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना ने रात करीब दो बजे ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Updated on:
08 May 2025 03:04 pm
Published on:
08 May 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर