रीवा

एमपी में 207 करोड़ में बना बड़ा एयरपोर्ट, सितंबर में कई शहरों के लिए शुरु होगी उड़ानें

REWA AIRPORT PM NARENDRA MODI

2 min read
Aug 21, 2024
REWA AIRPORT PM NARENDRA MODI Rewa airport inaugration RAJENDRA SHUKLA

REWA AIRPORT PM NARENDRA MODI Rewa airport inaugration RAJENDRA SHUKLA एमपी में एक और एयरपोर्ट बन गया है। प्रदेश के रीवा में बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। 207 करोड़ में बना यह एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है जोकि सितंबर में चालू हो जाएगा। यहां से कई शहरों के लिए उड़ानें शुरु होगी। बताया जा रहा है कि रीवा से मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट्स कंफर्म हो चुकीं हैं।

प्रदेश के विंध्य इलाके में भी अब हवाई सेवा उपलब्ध होगी। एमपी के डिप्टी सीएम रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। सिंतबर के पहले हफ्ते में पीएम नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि प्रदेश के सीएम मोहन यादव रीवा में मौजूद रहेंगे।

प्रदेश की राजधानी भोपाल, व्यवसायिक राजधानी इंदौर के अलावा जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में अभी एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। इस तरह रीवा प्रदेश का छटवां एयरपोर्ट होगा। विंध्य इलाके का तो यह पहला एयरपोर्ट होगा।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के अनुसार रीवा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, भोपाल और इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। रीवा का एयरपोर्ट चालू हो जाने के बाद लोगों की जबलपुर जाने की झंझट खत्म हो जाएगी। अभी तक रीवा में हवाई पट्टी थी जिसे एयरपोर्ट में बदल दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार रीवा एयरपोर्ट पर अभी छोटे विमान ही उतर सकेंगे। एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा ताकि यहां बड़े विमानों की लैंडिंग भी की जा सकेे। रीवा हवाईपट्टी को एयरपोर्ट में बदलने का काम 2023 में शुरू किया गया था। 750 वर्गमीटर में फैले टर्मिनल को महज डेढ़ साल में पूरा कर लिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर