रीवा

8 लेन चौड़ी सड़क से दो राज्यों को सीधा जोड़ेगा ये बायपास, दोनों ओर बनेगी 2-2 लेन की सर्विस रोड

Rewa bypass - एमपी में अब चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाइवे को मिलाने के लिए चौड़े बायपास भी बनाए जा रहे हैं।

2 min read
Jun 21, 2025
Rewa bypass will run on 8 lane wide road- image social media

Rewa bypass - एमपी में अब चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाइवे को मिलाने के लिए चौड़े बायपास भी बनाए जा रहे हैं। रीवा में भी बायपास बनाया जा रहा है जोकि 8 लेन की सड़क से आवागमन सुविधाजनक बनाएगा। यह बायपास दो राज्यों एमपी और यूपी को सीधा जोड़ेगा। बायपास निर्माण की उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में समीक्षा की। बायपास के विस्तार कार्य के साथ ही उन्होंने रिंगरोड निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है।

रीवा बायपास का निर्माण पूरा होने के बाद फोरलेन की मुख्य सड़क के साथ दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस रोड की भी सुविधा मिलेगी। इस बायपास से 8 लेन की सड़क से आवागमन होगा।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने वर्तमान सड़क को चौड़ा करने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पोल तथा पेयजल की पाइपलाइन की शिफ्टिंग तत्काल कराने के निर्देश दिए। बीहर नदी में ब्रिज और नहर में ब्रिज का कार्य नवम्बर तक पूरा कराने को कहा। रेलवे ओवर ब्रिज के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुक्त नगर निगम पेयजल की पाइपलाइन की शिफ्टिंग तथा अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही करें।

बेला से सिलपरा रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बेला से सिलपरा रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण सड़क है। इसके अधिकांश भाग का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्यों को दिसम्बर तक पूरा कराएं। अधूरे अंडरपास तथा पुलों का निर्माण तेजी से पूरा करें। उन्होंने रीवा-सीधी हाइवे के शेष भाग को फोरलेन बनाने का कार्य तत्काल शुरू कराने को कहा।

इस अहम बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सर्रा से सीधी फोरलेन के लिए 430 करोड़ मंजूर

समीक्षा बैठक में एनएचआई के प्रतिनिधि ने बताया कि रीवा से मोहनिया टनल तक फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। इसी तरह सोन नदी पर मेजर ब्रिज के साथ सर्रा से सीधी तक फोरलेन निर्माण के लिए 430 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रीवा-सीधी सड़क को चार लेन करने की स्वीकृति देते समय रीवा बायपास को भी 4 लेन करने का ऐलान किया था। रीवा के 19 किलोमीटर लंबे 2 लेन बायपास को 4 लेन के रूप में चौड़ा किया जा रहा है। इसका निर्माण पूरा होते ही एमपी से यूपी तक का सफर और आसान हो जाएगा।

रीवा बायपास से सतना से चुरहट होते हुए यूपी के दो प्रमुख धार्मिक शहरों प्रयागराज और वाराणसी से बेहतर सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। यही कारण है कि बायपास निर्माण से दोनों राज्यों में खुशी जताई जा रही है। रीवा में चुरहट चौक से रतहरा चौक तक के बाईपास को फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है।

Published on:
21 Jun 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर