. एक्सीलेंस स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी में 158 में से 120 बाल वैज्ञानिक शामिल हुए। इनमें से 13 मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए। दमोह के 5 बाल वैज्ञानिक और सागर के 8 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल का चयन किया गया। सागर से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने कमाल कर दिया।
सागर . एक्सीलेंस स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी में 158 में से 120 बाल वैज्ञानिक शामिल हुए। इनमें से 13 मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए। दमोह के 5 बाल वैज्ञानिक और सागर के 8 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल का चयन किया गया। सागर से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने कमाल कर दिया। कुसमी, गढ़ोला जागीर, चितौर, सानौधा और गढ़ाकोटा से ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के मॉडल चयनित किए गए। चार सदस्यीय निर्णायक दल ने मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक अभय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी उपस्थित बाल वैज्ञानिक विजेता है और अपने नवाचार लगातार करते रहें। समाज की समस्याओं को सुलझाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के इंस्पायर अवार्ड के आइडिया अपलोड किए जा रहे हैं। समय पर सभी विद्यालयों के मार्गदर्शी शिक्षक और विद्यार्थी अपने-अपने आइडिया इंस्पायर अवार्ड मानक की साइट पर जरूर अपलोड करें और अगले वर्ष के लिए भी तैयार रहें। इस अवसर पर निर्णायक दल से वैज्ञानिक डॉ अनंत गुप्ता, प्रो. इमराना सिद्दीकी, प्रो. मधु स्थापक व डॉ. नीलेश राय उपस्थित थे। नोडल अधिकारी सुधीर तिवारी ने नवीनीकरण व नवाचार की प्रेरणा बच्चों को दी।सर्वश्रेष्ठ मॉडल को तैयार करने वाली छात्रा किंजर अहिरवार व छात्र दिव्यांश जैन ने विचार रखे। समापन समारोह में प्राचार्य जीपी सक्सैना, डॉ. सविता मिश्रा, मनीष कार्लो, शैलेंद्र जैन, निर्भय पटेल, एमआर विश्वकर्मा, एपीसी देवेंद्र चौबे व गंगाराम अहिरवार आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 2023-24 एवं सत्र 2024-25 दोनों वर्षों का संयुक्त आयोजन किया गया है।