सागर

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 फरार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025
sagar

मोतीनगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। सत्तू लडिय़ा पर पहले से 10 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं तो वहीं उसके छोटे भाई तीरथ लडिय़ा पर भी तीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के गूगर गांव निवासी 29 वर्षीय रवि उर्फ भूरे पुत्र गफलू पटेल ने शिकायत में बताया कि 25 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह मजदूरी करके लौट रहा था। शीतला माता मंदिर पास सत्तू लडिय़ा, कीरत लडिया व रानू लडिय़ा मिले और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। रुपए देने से मना करने पर सत्तू व रानू ने मिलकर पकड़ लिया और कीरत ने चाकू से हमला किया। चाकू लगने से पेट व पैर में घाव हुआ। शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को सूबेदार वार्ड में शीतला मंदिर के पास रहने वाले 24 वर्षीय सत्तू उर्फ सत्यजीत पुत्र दिलीप लडिय़ा व उसके भाई 22 वर्षीय तीरथ उर्फ कीरत लडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चाकू भी जब्त किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Updated on:
18 Apr 2025 05:05 pm
Published on:
18 Apr 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर