लंबी मांग के बाद शहरवासियों को मिलेगी सुविधा, नपा की बढ़ेगी आय, कॉर्नर में बनाई जाएंगी 12 दुकानें
बीना. शहर में ऑडिटोरियम की कमी वर्षों से खल रही है और बार-बार इसकी मांग भी की जाती थी। अब जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलने वाली है। नगर पालिका पांच करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम तैयार करने वाली और इसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है।
ऑडिटोरियम का निर्माण उत्कृष्ट स्कूल के पास स्थित रैन बसेरा की जगह पर होना है, जो शहर के बीचोंबीच है। साथ ही रैन बसेरा बस स्टैंड पर बन रही दीनदयाल रसोई के ऊपर बनना है, जिससे वहां रुकने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। ऑडिटोरियम के लिए डीपीआर तैयार की गई है, जिसे स्वीकृति के लिए भेजी जानी है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पांच करोड़ रुपए की लागत बनने वाला ऑडिटोरियम 350 सीटर होगा, जिसमें मंचीय कार्यक्रम हो सकेंगे और लोगों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। शहरवासियों को इसे किराए पर दिया जाएगा, जिससे नपा की आय भी बढ़ेगी। यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत होना है। इसके साथ ही कॉर्नर में 12 दुकानों का निर्माण होगा और पार्किंग बनेगी। यहां बनने वाली कुछ दुकानें नगर पालिका अपने पास रखेगी, जिसमें रैन बसेरा में रखा जरूरी सामान रखा जाएगा।
कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर खड़े होंगे वाहन
अभी रैन बसेरा परिसर में ही कचरा वाहन सहित नपा के अन्य वाहन खड़े किए जाते हैं, जिन्हें ढुरुआ के पास बनाए गए कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर खड़ा किया जाएगा। फायरब्रिगेड, एंबुलेंस जैसे जरूरी वाहन नपा के आसपास ही खड़े किए जाएंगे।
रैन बसेरा बना है स्टोर रुम
रैन बसेरा को नपा ने स्टोर रुम बना लिया है और वहां कोई रुकने भी नहीं पहुंचता था। ठंड के समय लोगों को रुकने की व्यवस्था खिरिया वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में की जाती है। बस स्टैंड पर नया रैन बसेरा बनने पर जरूरतमंद लोगों को रुकने की व्यवस्था हो जाएगी।
डीपीआर हो गई है तैयार
ऑडिटोरियम निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है और स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सत्यम देवलिया, उपयंत्री, नपा