सागर

जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से पकड़ा गया शातिर नाबालिग चोर

चोरी किया गया सामान किया बरामद, लगातार बढ़ रही हैं ट्रेनों में चोरी की घटनाएं

2 min read
May 30, 2025
बरामद किए गए नकदी और जेवरात

बीना. रेलवे क्षेत्र में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं के बाद उनकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआरपी किरणलता किरकिट्टा ने निर्देश दिए थे। मामलों की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बिट्टू शर्मा ने टीम गठित की और जीआरपी ने आरपीएफ के साथ संयुकत सर्चिंग अभियान चलाकर एक नाबालिग शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है।

इन चोरी की घटनाओं को दिया था चोर ने अंजाम
केस नंबर-1
15 जनवरी को सरोज कुमार निषाद, साबरमती एक्सप्रेस के एस-8 कोच में परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, यात्रा के दौरान लेडीज पर्स चोरी चला गया था, जिसमें एक 27 हजार कीमत का मंगलसूत्र, 6500 रुपए की पायल, दस हजार रुपए नकद चोरी चले गए थे। जीआरपी ने नकद रुपए छोड़कर सामान बरामद कर लिया है।

केस नंबर-2
जयकरण सिंह, रीवांचल एक्सप्रेस के एस-2 कोच में परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, यात्रा के दौरान लेडीज पर्स सहित उसमें रखा सोने का सामान, एक मोबाइल, दस्तावेज सहित 52 हजार रुपए का सामान चोरी चला गया था, जिसमें से 30 हजार 500 रुपए का सामान व नकदी जीआरपी ने बरामद कर लिया है।

केस नंबर-3
रामचरण तिवारी विध्यांचल एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ कटनी से भोपाल की यात्रा कर रहे थे, जिनके परिजन का लेडीज पर्स चोरी चला गया, जिसमें एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, चांदी का ताबीज, पायल, लड़के के हाथ पैरों के चूड़ा, बीस हजार कीमत का मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी चला गया था, इसमें से जीआरपी ने 1 लाख 500000 कीमत का सामान बरामद कर लिया।

इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी बीबीएस परिहार, एएसआइ मूलचंद, केवल सिंह, जितेन्द्र सिंह, अविनाश प्रजापति, जसवंत सिंह, आरपीएफ निरीक्षक कमल सिंह मीणा, एसआइ धर्मेंन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक रामराज, सतवीर सिंह, मालखेड़ी आरपीएफ से एएसआइ विवेकानंद कुमार, प्रधान आरक्षक केदार मल जाट, आरक्षक रामकुवर वैरवा की अहम भूमिका रही।

Updated on:
30 May 2025 12:17 pm
Published on:
30 May 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर