सागर

एक किसान ने नहीं दी जमीन, जिससे ब्रिज का काम हो रहा प्रभावित

अधूरे निर्माण से वाहन चालक परेशान, अनिवार्य भू-अधिग्रहण की चल रही प्रक्रिया

less than 1 minute read
Jan 10, 2025
अधूरे ओवरब्रिज के कारण इस तरह फंस रहे भारी वाहन

बीना. आगासौद रोड स्थित दो रेलवे गेटों के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है, लेकिन एक किसान की जमीन का अधिग्रहण न हो पाने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। गेट के एक तरफ ब्रिज का कार्य 70 प्रतिशत हो चुका है, लेकिन दूसरी तरफ काम प्रभावित हो रहा है।
गेट के दूसरी तरफ दो किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसमें एक किसान ने जमीन दे दी है और वहां खुदाई का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन बीच में जिस किसान की जमीन है वह अभी अधिग्रहित नहीं हो पाई है। जमीन न मिलने से बीच के पिलर खड़े नहीं हो पा रहे हैं। शासन की गाइडलाइन के अनुसार किसान मुआवजा लेने तैयार नहीं है, जिससे अनिवार्य भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अधूरा ब्रिज होने के कारण यहां से भारी वाहन निकालने में परेशानी होती है। आमने-सामने से वाहन आने पर फंस जाते हैं और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। साथ ही वहां उड़ रही धूल से भी परेशानी हो रही है।

रिफाइनरी, जेपी प्लांट को जोड़ती है यह रोड
यह रोड रिफाइनरी और जेपी प्लांट को जोड़ती है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इसके अलावा भोपाल, अशोकनगर जाने वाले भारी वाहन भी इसी रोड से निकलते हैं। इसलिए यहां ब्रिज का निर्माण शीघ्र होने की जरूरत है।

चल रही है पक्रिया
अनिवार्य भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है और धारा 4 के तहत प्रकाशन हो चुका है।
साधना सिंह, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी ब्रिज

Published on:
10 Jan 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर