सानौधा पुलिस थाना के पास शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक बस ने सड़क किनारे चल रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई
जबलपुर-सागर मुख्य मार्ग पर सानौधा पुलिस थाना के पास शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक बस ने सड़क किनारे चल रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके परिवार के 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में महिला, बच्चा, पुरुष शामिल हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार परसोरिया निवासी एक परिवार ई-रिक्शा में सवार होकर सागर-जबलपुर मार्ग पर शाम करीब 5 बजे परसोरिया जा रहा था। इसी समय सागर से पन्ना जा रही एक यात्री बस ने सानौधा तिराहे से आगे और पुलिस थाना के पास पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद रिक्शा सड़क किनारे गहराई में पलट गया और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से रिक्शा में सवार लोगों को बाहर निकाला गया, जहां 7 वर्षीय अलसेपा पुत्री मो. इरफान को गंभीर चोटें आने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसके परिजन 24 वर्षीय शेख समीर, 35 वर्षीय रेशमा पत्नी फरीद खान, 7 वर्षीय आइशा पुत्री इरफान, 35 वर्षीय शकीना पत्नी मो. इरफान, 15 वर्षीय रोजी पुत्री फरीद खान, 4 वर्षीय अर्शी पुत्री फरीद खान सभी निवासी परसोरिया को चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर गढ़ाकोटा की ओर भाग गया।
टोल नाका स्थित दुकान से घर लौट रहा था परिवार-
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद इरफान कुछ माह पहले झांसी से परसोरिया शिफ्ट हुए हैं, उन्होंने सागर-जबलपुर मुख्या मार्ग के टोल नाका के पास हवा-पंचर की दुकान की है, हादसा के दिन वह टोल नाका की दुकान बंद करके ई-रिक्शा में परिवार के साथ वापिस परसोरिया अपने घर जा रहे थे और रास्ते में उनका परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया।