Action of Lokayukta team: लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता विभाग के निरीक्षक को पकड़ा है। यह निरीक्षक राशन दुकान के सेल्समैन से राशन बिकने की कमीशन राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
arrested with bribe: मध्यप्रदेश के सागर जिले में सोमवार को सहकारिता विभाग के निरीक्षक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त की टीम ने जैसे ही उसे पकड़ा वो सिर पर हाथ रखकर बैठ गया। इस कार्रवाई के बाद असिस्टेंट कमिश्नर कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता विभाग के निरीक्षक को पकड़ा है। यह निरीक्षक राशन दुकान के सेल्समैन से राशन बिकने की कमीशन राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता रोहित दुबे ने लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने एक टीम बनाकर सहकारिता निरीक्षक को पकड़ने में सफलता हासिल की।
शिकायतकर्ता रोहित दुबे की मोती नगर में राशन दुकान है। राशन दुकान का राशन बिकने के बाद कमीशन की राशि मिलती है। 3 माह के कमीशन की राशि 65 हजार रुपए हो गई थी। इसे निकालने के लिए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या 10 प्रतिशत घूस मांग रहे थे। दोनों के बीच 6 हजार रुपए में सौदा तय हो गया।
शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और सहकारिता निरीक्षक को धर दबोचा। इसके लिए लोकायुक्त ने नोट शिकायतकर्ता को दिए थे। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपए सहकारिता निरीक्षक के हाथों में दिए, इशारा मिलते ही टीम ने उसके हाथों को पकड़ लिया। सहकारिता निरीक्षक के ट्रेप होने के बाद से असिस्टेंट कमिश्नर सहकारिता कार्यालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।