सागर

पकड़े जाने के बाद चोर बोला- भगवान शिकायत नहीं करते, इसलिए मंदिरों में चोरी करता हूं

MP News : सागर के मंदिरों में चोरी करने वाले एक चोर ने पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में मंदिरों में चोरी करने का जो कारण बताया, उसे सुनकर पुलिस भी खुद का सिर खुजाने को मजबूर हो गई। भगवान कभी थाने जाकर रिपोर्ट नहीं लिखाते, इसलिए वो मंदिरों में चोरी करता है।

2 min read
Nov 07, 2024

MP News :मध्य प्रदेश के सागर में मंदिरों की दानपेटी के साथ-साथ भगवान के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले को चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चोर ने कहा कि भगवान थाने में शिकायत करने नहीं जाते और मंदिर समितियां भी चोर पकड़ने पर खास ध्यान नहीं देतीं, इसलिए मंदिर को निशाना बनाता है।

चोर ने आगे ये भी कहा कि अगर वो किसी घर में चोरी करता है तो लोग थाने में शिकायत करते हैं। अगर वहां भी हम पकड़े न जाएं तो फरियादी कार्रवाई न होने पर एसपी तक से शिकायत करने पहुंच जाता है। फिर अपर लेविल से आदेश मिलने पर पुलिस गंभीरता लेकर कहीं न कहीं से दबोच ही लेती है। इन सब समस्याओं से बचने के लिए लो अब सिर्फ मंदिरों को ही टारगेट बनाने लगा था। आरोपी ने पूछताछ में अबतक 2 मंदिरों में चोरी करने की बात कबूल की है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि आगे की पूछताछ में आरोपी से चोरी के और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

दो मंदिरों से चोरी किया माल बरामद

आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले खुरई रोड पर स्थित ज्वाला देवी मंदिर से दाने पेटी चोरी होने के बाद सचिन पटेल नाम के शख्स ने चोरी की शिकायत पुलिस में की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिनेश लड़िया नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो मंदिरों से चोरी किया माल बरामद कर लिया गया है।

3 साल पहले मंदिर में पहली बार की थी चोरी

मोतीनगर थाना पुलिस ने जब आरोपी दिनेश लड़िया का पिछला रिकार्ड खंगाला तो उसपर पहले से 4 अपराधिक मामले दर्ज निकले। इसमें आबकारी, आर्म्स एक्ट के साथ एक चोरी का मामला भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2021 में संजय ड्राइव स्थित हनुमान मंदिर से भगवान का मुकुट, छत्र और दानपेटी से भरे रुपए भी चुराए थे।

Updated on:
07 Nov 2024 02:07 pm
Published on:
07 Nov 2024 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर