सागर

आरोप- 4जी सिम मिली है, समय पर नहीं मिलती ओटीपी, पोषण ट्रैकर एप में कई विसंगतियां, इसे बंद करें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन सागर. पोषण आहार वितरण के लिए शासन द्वारा लगाए गए पोषण ट्रैकर एप का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विसंगति होने के आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को संघ की महिला कार्यकर्ताएं अध्यक्ष लीला शर्मा के नेतृत्व में पहलवान बब्बा मंदिर […]

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ (Photo Patrika)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सागर. पोषण आहार वितरण के लिए शासन द्वारा लगाए गए पोषण ट्रैकर एप का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विसंगति होने के आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को संघ की महिला कार्यकर्ताएं अध्यक्ष लीला शर्मा के नेतृत्व में पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में एकत्रित हुईं और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंची। एडीएम को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष लीला शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर पोषण आहार वितरण ट्रैकर एप का बोझ डालकर परेशान कर रही है। कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं 4जी सिम दी गई है, जो काम नहीं करती। पोषण आहार ट्रैकर एप के द्वारा हितग्राही की केवाइसी करनी है, लेकिन ओटीपी समय पर नहीं मिल रही है, जिससे हितग्राहियों के साथ उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि एक माह की अवधि में पोषण आहार ट्रैकर एप बंद नहीं किया गया तो सागर संभाग के साथ साथ पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं हड़ताल पर चली जाएंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका महिला बाल विकास विभाग के साथ 8 अन्य विभागों का कार्य पहले से ही कर रहीं हैं। इस मौके पर राजश्री, प्रतिभा, चन्द्रवती, दुर्गा, नीलमणी, नेहा, निधी, ममता, स्वाती, माया, रेखा, गीता, मनीषा समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Published on:
15 Jul 2025 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर