सीमा पर तनाव के बीच सागर संभाग में पहली मॉक ड्रिल बीना में, आग पर काबू पाने सहित सुरक्षा व्यवस्था जांची
बीना. बीपीसीएल रिफाइनरी के टैंक में आग लगते ही सायरन बज उठा, इससे आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण तक सहम गए। आनन फानन में कई फायर ब्रिगेड दौड़ती हुई टैंक के पास पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगीं। करीब डेढ़ घंटे में स्थिति सामान्य हुई।
आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बन रही तनाव की स्थिति को देखते हुए बुधवार को बीना रिफाइनरी में मॉक ड्रिल की गई। सुबह करीब 10.30 बजे आपातकालीन तीन सायरन बजाए गए थे, जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्लांट के अंदर टैंक में आग लगने की सूचना दी गई थी, उसपर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची थीं और रिफाइनरी की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यह भी अभ्यास किया गया कि घटना में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाएगा।
करीब डेढ़ घंटे तक मॉक ड्रिल चली। इसके बाद कलेक्टर संदीप जीआर, एडीएम आरती यादव ने रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक चाको एम जोस सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।