सागर

मालखेड़ी स्टेशन पर मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक

स्टेशन से सर्वोदय चौराहा तक के लिए ले रहे दो से ढाई सौ रुपए, यात्रियों हो रहे परेशान

2 min read
May 07, 2025
मालखेड़ी स्टेशन के लिए संचालित ऑटो

बीना. मालखेड़ी से शहर व स्टेशन जाने वाले ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनती है, इनकी मनमानी से यात्री परेशान हैं। फिर भी जिम्मेंदार अधिकारी संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मालखेड़ी स्टेशन से पहले सर्वोदय चौराहे तक का बीस रुपए किराया तय है, लेकिन ऑटो चालक लोगों सेे मनमाने रुपए मांगते हैं। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस से करीब चालीस यात्री उतरे थे। जब वह स्टेशन के बाहर आए तो वहां पर चार ऑटो खड़े थे। एक यात्री ने ऑटो चालक से सर्वोदय चौराहा चलने के लिए कहा तो ऑटो चालक ने उनसे तीन लोगों के दो सौ रुपए मांगे, जब यात्री ने इतने रुपए देने से मना कर दिया तो ऑटो चालक ने यात्री को नहीं बैठाया। इसकी शिकायत जब यात्री ने स्टेशन मास्टर से की तो उन्होंने इन पर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को कहा जाएगा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जबकि यह स्थिति यहां पर आए दिन रहती है। रात के समय तो ऑटो चालक और ज्यादा मनमानी करते हैं। जिसके कारण यात्रियों को दिक्कत होती है। यात्री जब इसका विरोध करते हैं तो यह विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे ऑटो चालकों की मनमर्जी जारी है।

सवारी के अनुसार लिए जाते हैं रुपए

इस संबंध में ऑटो यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष निक्की खान ने बताया कि यदि ऑटो में एक सवारी बैठकर आती है, तो रुपए ज्यादा लिए जाते हैं और ऑटो में पर्याप्त सवारियां होने पर निर्धारित किराया ही लिया जाता है। क्योंकि एक सवारी के लिए ऑटो लाने पर ईंधन खर्च भी नहीं निकल पाता है। यदि कोई ऑटो चालक ज्यादा सवारी बैठाता या ज्यादा रुपए लेता है, तो कार्रवाई करेंगे। है। किराया सूची भी जल्द लगाई जाएगी।

Published on:
07 May 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर