– रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित भजन संध्या में दिखा भाईचारे का नाता सागर. जिले की राजनीति में लंबे समय से उठापटक व शिकवे-शिकायतों का ट्रेंड चल रहा था, लेकिन इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बुंदेलखंड के दो दिग्गज भाजपा नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व भूपेंद्र सिंह रुद्राक्ष धाम बामौरा में […]
- रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित भजन संध्या में दिखा भाईचारे का नाता
सागर. जिले की राजनीति में लंबे समय से उठापटक व शिकवे-शिकायतों का ट्रेंड चल रहा था, लेकिन इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बुंदेलखंड के दो दिग्गज भाजपा नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व भूपेंद्र सिंह रुद्राक्ष धाम बामौरा में आयोजित हुए भजन संध्या कार्यक्रम में एक मंच पर नाच करते दिखे। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह ने गोपाल भार्गव का हमेशा की तरह बड़ा सम्मान किया तो वहीं अपने संबोधन में भार्गव ने भी भूपेंद्र सिंह और उनके बेटे अबिराज सिंह की तारीफ की। कार्यक्रम की यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो इनको काफी सराहना मिली।
दोनों दिग्गज नेताओं के साथ मंच पर देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया और पूर्व सागर सांसद राजबहादुर सिंह उपस्थित रहे, जबकि मंच के सामने बैठे सैकड़ों कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा था, क्योंकि ऐसा दृश्य पहली बार दिख रहा था, जब भार्गव व सिंह एक साथ मंच पर भजनों पर डांस कर रहे हों।