सागर

भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को लिखा पत्र, हेमंत कटारे व उनके भाई से जुड़े प्रकरणों की जांच कराने की मांग

आपराधिक मामलों की जांच कराने की मांग सागर. पूर्व गृहमंत्री सह खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मप्र को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे के बलात्कार प्रकरण और उनके भाई योगेश के आपराधिक मामलों की जांच कराने की मांग की है। भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत […]

less than 1 minute read
Jan 19, 2025

आपराधिक मामलों की जांच कराने की मांग

सागर. पूर्व गृहमंत्री सह खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मप्र को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे के बलात्कार प्रकरण और उनके भाई योगेश के आपराधिक मामलों की जांच कराने की मांग की है। भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत के जरिए मांग की है कि विधायक हेमंत कटारे के विरुद्ध बलात्कार के प्रचलित प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को पॉजिटिव से निगेटिव में बदले जाने की निष्पक्ष जांच कराई जाए। प्रकरण में कटारे की एफएसएल जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट धनबल की दम पर पॉजिटिव से नेगेटिव करवा ली थी। शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि भोपाल के आइएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप जो हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे जिन पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, द्वारा संचालित किया जाता है। उक्त पेट्रोल पंप की आड़ में झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है। उक्त दोनों प्रकरणों की जनहित में जांच कराई जाना आवश्यक है।

Updated on:
19 Jan 2025 06:36 pm
Published on:
19 Jan 2025 06:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर