सागर

अपडाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, अब काउंटर पर खड़े होकर नहीं बनवानी पड़ेगी एमएसटी

यूटीएस से एमएसटी बुक करने की मिली सुविधा, यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार कर रही है प्रयास

2 min read
Apr 16, 2025
फाइल फोटो

बीना. यात्री अब मासिक सीजन रेल टिकट (एमएसटी) भी यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से बुक कर सकते हैं। यह सुविधा न केवल यात्रा को सरल बनाती है बल्कि समय और रुपयों की बचत भी करती है। एमएसटी की सुविधा यूटीएस एप से शुरू होने के बाद अब अपडाउन करने वाले यात्रियों को टिकट काउंटर के झंझट से छुटकारा मिल गया है, जिसके बाद न केवल यात्रियों के समय की बचत हो रही बल्कि ऑनलाइन टिकट लेने पर तीन प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।

यह होती है एमएसटी

एमएसटी यानी मासिक सीजन रेल टिकट एक प्रकार का मासिक रेल टिकट है जो यात्रियों को रोजाना आने-जाने के लिए बार-बार टिकट लेने की झंझट से मुक्ति देता है। यह टिकट एक अधिकतम 150 किलोमीटर के लिए मान्य होता है और महीने भर रेल यात्राओं की सुविधा देता है। एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) रेलवे की ओर से नियमित यात्रियों के लिए दी जाने वाली एक सुविधा है जो रोज रेल टिकट लेने की ज़रूरत को खत्म कर देती है। यह टिकट कई प्रकारों में उपलब्ध है जैसे त्रैमासिक सीजन टिकट जो 3 महीनों के लिए, (अर्धवार्षिक सीजन टिकट) जो 6 महीनों के लिए और (वार्षिक सीजन टिकट) जो पूरे 12 महीनों के लिए मान्य होता है। यह सभी विकल्प यात्रियों को अधिक रियायत और सुविधा प्रदान करते हैं। अब यह सभी सीजन रेल टिकट यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप से बुक किए जा सकते हैं, जिससे रेल टिकट काउंटर की कतारों से मुक्ति, समय की बचत और पेपरलेस यात्रा का लाभ मिलता है।

एमएसटी रेल टिकट लेने के लाभ

  • अब एमएसटी भी मोबाइल एप से बुक की जा सकती है, पेपरलेस और कैशलेस जिससे पेपर एमएसटी खोने का डर भी नहीं रहता क्योंकि अब आपका मोबाइल ही आपकी एमएसटी है।
  • हर दिन टिकट खरीदने की झंझट से छुटकारा।
  • डेली रेल टिकट की तुलना में एमएसटी कहीं ज्यादा किफायती होता है।
  • स्टेशन पर कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होती है।

दैनिक यात्रियों के लिए है उपयोगी

मासिक सीजन रेल टिकट (एमएसटी) भी यूटीएस ऑन मोबाइल एप से बुक किया जा सकता है, जो कि दैनिक यात्रियों के लिए बहुत ही उपयोगी सुविधा है।

सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भोपाल

Published on:
16 Apr 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर