सागर. नई शिक्षा नीति के तहत शहर के ऑटोनॉमस एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज, आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और पीएमश्री कॉलेज मकरोनिया सहित इस बार दर्जनों सर्टिफिकेट कोर्स कराए जा रहे हैं। ये कोर्स करीब 90 घंटों के हैं। नि:शुल्क सर्टिफिकेट कोर्स से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत शहर के कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स पर फोकस
सागर. नई शिक्षा नीति के तहत शहर के ऑटोनॉमस एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज, आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और पीएमश्री कॉलेज मकरोनिया सहित इस बार दर्जनों सर्टिफिकेट कोर्स कराए जा रहे हैं। ये कोर्स करीब 90 घंटों के हैं। नि:शुल्क सर्टिफिकेट कोर्स से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स शामिल है। आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो तरह के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कॉलेज में आयोजित किए गए। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शामिल हैं। इन दिनों कोर्स में चयन परीक्षा के आधार पर 8-8 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिला।
जीएसटी और साइबर सुरक्षा पर हुआ कोर्स
एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत हर विभाग सर्टिफिकेट कोर्स भी आयोजित कर रहा है। केमेस्ट्री में खाद्य सुरक्षा, बॉटनी विभाग ने मशरूम की खेती और राजनीतिशास्त्र विभाग ने मानव अधिकार की व्यवस्था पर कोर्स कराया है। इसके साथ प्राणीशास्त्र विभाग ने जीवन विज्ञान में उपकरण और तकनीक एवं भौतिक शास्त्र विभाग ने साइबर अपराध सुरक्षा और असुरक्षा पर भी कोर्स कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स करीब 90 दिनों का है।
मीडिया और चित्रकला पर हुआ प्रशिक्षण
अग्रणी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने बताया कि मीडिया और चित्रकला पर कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स हुए हैं। उन्होंने बताया कि चित्रकला में फ्रेबिक, वॉटरकलर, स्केचिंग और टीशर्ट पेंटिंग की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ मीडिया में रोजगार विषय पर भी 15 दिनों का कोर्स कराया जा रहा है। इसके अलावा योग पर केंद्रित कक्षाएं शुरू की जाएंगी। यह सभी कोर्स रोजगार परख हैं।