एसपी को की गई शिकायत में 65 वर्षीय आवेदक कुसुमरानी, त्रिलोकी अहिरवार, लेखराम अहिरवार, किरण, राजकली और हेमा पत्नी नीलेश अहिरवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार सहित 13 से अधिक लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के सोमला गांव निवासी एक परिवार आरोपियों के खौफ से दहशत में है। पीडि़त परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को की गई शिकायत में 65 वर्षीय आवेदक कुसुमरानी, त्रिलोकी अहिरवार, लेखराम अहिरवार, किरण, राजकली और हेमा पत्नी नीलेश अहिरवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार सहित 13 से अधिक लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। हथियार, लाठियां चलाईं, घर में रखे सामान की तोडफ़ोड़ की और आरोपी कुसुमरानी के पुत्र रामकिशन व नीलेश अहिरवार का अपहरण कर ले गए। मामले की शिकायत पुलिस से की तो संबंधित थाना पुलिस ने उल्टा उन पर ही केस बना दिया।
पीडि़त परिवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार ने आवेदक हेमा के नाम से समूह का पैसा निकाला था, जिसकी किश्तों की राशि पीतम देता था और हेमा का पति नीलेश जमा करता था। विगत समय से पीतम किश्तों की राशि नहीं दे रहा था तो नीलेश ने किश्तों की राशि जमा करने पीतम से कहा। इस बीच 28 नवंबर की शाम 7 बजे 5 आरोपी हाथों में लाठी-डंडा लेकर आए और पीडि़त परिवार से मारपीट की। जब आवेदक पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने आवेदकों को थाने में बैठाए रखा और उधर अन्य आरोपियों ने मिलकर घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी। घर का सामान, बाइक में तोडफ़ोड़ की, घर के बचे हुए सदस्यों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने कुसुमरानी के दोनों पुत्रों को बंधक बनाकर रखा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।