सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बंडा थाना की बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के चक्र निवारी गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चक्र निवारी गांव निवासी कमलेश रायकवार के रूप में हुई है। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि नदी के पास पठार पर युवक के शव के साथ दो लोग घायल भी मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों ने केरबना के पास स्थित एक गांव के लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे हैं, साक्ष्यों व घायलों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।