प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पा रहे हैं उन्हें अपने तीर्थ दर्शन संकल्प के तहत राम सरोज समूह प्रयागराज की यात्रा
प्रयागराज में महाकुंभ को दुर्लभ खगोलीय संयोग इसे और भी खास बनाता है। जो लोग किसी कारण से प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पा रहे हैं उन्हें अपने तीर्थ दर्शन संकल्प के तहत राम सरोज समूह प्रयागराज की यात्रा करा रहा है। जिसका 87 लोगों का दूसरा जत्था मंगलवार को डीआईजी सुनील जैन, महंत केशव महाराज, राम सरोज समूह के सदस्य समाजसेवी बबिता संजीव केसरवानी, गीता शैलेश केसरवानी एवं श्वेता अखिलेश मोनी केशरवानी एवं नवीन भारती केसरवानी ने टिकट एवं सहयोग राशि भेंट कर रवाना किया। इस अवसर पर डीआईजी सुनील जैन ने कहा कि इस तीर्थ दर्शन संकल्प का लाभ जो लोग सच में इसकी पात्रता रखते हैं और जरूरतमंद है ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है। राम सरोज समूह के सदस्य जो कार्य कर रहे हैं। वह अपने माता-पिता के नाम से कर रहे हैं और जो काम अपने माता-पिता के नाम से किया जाए उसमें कोई व्यक्ति असफल नहीं हो सकता। राम सरोज के सदस्य अपने माता-पिता आदर्शों का अनुकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर अखिलेश गौर, अभिषेक गौर, हेमंत रैकवार, आनंद सोलंकी, निश्चय सोनी, डालचंद रैकवार, देवेंद्र रैकवार, देवेंद्र कुर्मी, प्रभा भाई, नरेंद्र कुर्मी एवं हेमलता कुर्मी आदि मौजूद रहे।