सागर

रक्षाबंधन के चलते अभी से ट्रेन फुल, ट्रेनों में पैर रखने के लिए नहीं जगह, घर पहुंचने करना पड़ेगी जद्दोजहद

जनरल कोच में ठसाठस भरे यात्री, नहीं बढ़ाई जा रहीं स्पेशल ट्रेन, कइ लोगों ने कई माह पहले ही करा लिया था रिजर्वेशन

less than 1 minute read
Aug 14, 2024
जनरल कोच की स्थिति

बीना. रक्षाबंधन के चलते स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, कोटा की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में करीब एक माह से वेटिंग चल रही थी। कुछ लोग तत्काल में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन जिनके रिजर्वेशन नहीं हो पा रहे हैं उन्हें जनरल कोच में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

दरअसल रक्षाबंधन के समय ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। त्यौहारों के बाद ही वेटिंग लिस्ट खत्म हो सकती है। कई यात्रियों को तो ट्रेनों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच में है। जिसमें यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं, कुछ यात्रियों ने तो दो सीटों के बीच झूला बांधकर उस पर बैठकर यात्रा की। ट्रेनों के शौचालयों तक में यात्री बैठे नजर आए।

तत्काल के लिए लग रही भीड़

वेटिंग ज्यादा होने के कारण लोग तत्काल टिकट बुक कराने के लिए सुबह से लंबी कतारें काउंटर पर लगने लगती हैं। कुछ लोग ऑनलाइन ज्यादा रुपए खर्च करके तत्काल टिकट बुक कर रहें हैं ताकि किसी न किसी तरह से घर पहुंच सकें।

स्टेशन पर हो रही चैकिंग
त्यौहार के चलते ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ, जीआरपी ने चैकिंग शुरू कर दी है। क्योंकि ट्रेनों में भीड़ के चलते असामाजिक तत्वों से घटनाएं घटित करने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

केवल एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
रेलवे ने अभी तक केवल एक ही स्पेशल ट्रेन रानीकमलापति-रीवा-रानीकमलापति के बीच चलाने की घोषणा की है। जबकि मंडल से अलग-अलग रुट पर कम से कम एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती थी। जिसके बाद यात्रियों को काफी हद तक यात्रा करने में सुविधा होती।

Published on:
14 Aug 2024 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर