सागर. वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय समेत जिले के सभी पंजीयक कार्यालयों में बुधवार को सर्वर डाउन की समस्या के चलते पक्षकारों को समस्या का सामना करना पड़ा। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण बुधवार को बड़ी संख्या में पक्षकार रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। यहां भी एक सर्विस प्रोवाइडर से दूसरे […]
सागर. वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय समेत जिले के सभी पंजीयक कार्यालयों में बुधवार को सर्वर डाउन की समस्या के चलते पक्षकारों को समस्या का सामना करना पड़ा। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण बुधवार को बड़ी संख्या में पक्षकार रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। यहां भी एक सर्विस प्रोवाइडर से दूसरे के पास भटकते रहे। सुबह 10 बजे से तकनीकी समस्या के चलते सर्वर बंद हो गया और फिर देर शाम तक दोबारा शुरू नहीं हो पाया। यह समस्या भोपाल स्तर की बताई गई। बताया जा रहा है कि संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर ने बीच-बीच में थोड़ा काम किया, लेकिन इसकी प्रक्रिया में अधिक समय लगने के कारण पक्षकार ज्यादा परेशान हुए। संपदा सॉफ्टवेयर की खराबी मार्च के महीने में प्रॉपर्टी कारोबारियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर देते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। संपदा सॉफ्टवेयर, संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर की तुलना में ज्यादा तेजी से काम करता है और पक्षकारों को रजिस्ट्री की कार्रवाई में अपेक्षाकृत कम समय खर्च करना पड़ता है।