नई और पुरानी पाइप लाइन के बीच किए गया ज्वाइंट बार—बार हो रहा लीक, तीसरे दिन भी नहीं आया पानी
बीना. एक नंबर स्कूल के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद तीसरे दिन टेस्टिंग के समय लाइन का ज्वाइंट खुल गया, जिससे मंगलवार को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। बुधवार को सप्लाई की उम्मीद थी, लेकिन फिर दूसरी जगह से लाइन लीकेज हो गई।
नपा ने लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद तीन दिन पानी सप्लाई न होने की बात कही थी, लेकिन जब मंगलवार को कर्मचारियों ने लाइन जोड़ने के बाद टेस्टिंग की तो पानी उसका ज्वाइंट खुलने से लीकेज हो गया। इसके बाद देर रात तक सुधार कार्य चलता रहा। इसके बाद फिर टेस्टिंग की गई और लाइन में लीकेज आ गया। तीसरे दिन बुधवार को भी पानी सप्लाई न होने से गर्मी के मौसम में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। नपा अधिकारी शहर में लोगों को टैंकर से पानी की सप्लाई करने की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि टैंकर से पानी की सप्लाई भी कुछ जगहों पर ही भेजे जा रहे हैं। नपाध्यक्ष लता सकवार और सीएमओ आरपी जगनेरिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा है, जिससे नगरवासियों को परेशानी न हो।
दमकल के लिए भी नहीं पानी
गर्मी में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दौरान शहर में पानी की सप्लाई बंद है, वहीं पानी की टंकियां भी खाली हो गई हैं, जिससे दमकल में पानी भरने में भी दिक्कत हो रही है। मंगलवार को हाऊसिंग बोर्ड स्थित पानी की टंकी से दमकल में पानी भर गया है।